
इंडियन टीवी न्यूज़
समस्तीपुर /हसनपुर :- बिहार कॉउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी गवर्नमेंट ऑफ़ बिहार के द्वारा राष्ट्रीय गणित दिवस के अवशर पर आयोजित होने बाले श्रीनिवास रामानुजन टेलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स के रिजल्ट में हसनपुर प्रखंड के मेदौ चौक स्थित निजी संस्थान राही पब्लिक स्कूल (सुरहा बसंतपुर हसनपुर) का रहा दबदबा , आदित्य कुमार ( पिता रमेश कुमार सिंह ) चौथा रेंक , अनुपम कुमार व गौरव कुमार (पिता पिंकेश कु. यादव) दसवां रैंक लाकर अपने का क्षेत्र का नाम रौशन किया !
संतोष कुमार
ब्यूरो चिफ (समस्तीपुर)