प्रदेश से आई साहू समाज की आराध्य मां कर्मा देवी रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत. दिनांक 20 जनवरी 2023 साहू समाज के आराध्य मां कर्मा देवी रथयात्रा का आरंभ अरहीनत, मैरिज गार्डन से आरंभ हो कर नगर में एबी रोड से होती हुई पीपल चौराह अंबेडकर चौराह से होती हुई साहू समाज धर्मशाला पहुंची जिसका सभी समाज व राजनीतिक लोगों के द्वारा जगह-जगह फूल माला से स्वागत किया गया इस रथ यात्रा का उद्देश्य साहू समाज में जन जागृति एवं एकता का संदेश प्रवाहित करना है मां कर्मा देवी रथ यात्रामां कर्मा देवी रथयात्रा प्रदेश से होती हुई ब्यावरा आगमन पर नगर के साहू समाज के द्वारा स्वागत किया गया|
इंडियन टीवी न्यूज़ ब्यावरा राजगढ़ ब्यूरो चीफ. नवीन सक्सेना की रिपोर्ट