
दसवें विश्व योग दिवस पर ग्रीन सिटी परिवार द्वारा सम्मानित हुई योगा ट्रेनर सविता वर्मा
एस.टी अहमद
पूरे विश्व में भारत ने योग के माध्यम से लोगो को स्वस्थ और निरोगी रहने का योग मंत्र दिया है योगा अपना कर अब पूरा विश्व स्वस्थ जीवन जीने की राह पर चल दिया है आज दसवें विश्व योग दिवस पर बहराइच में ग्रीन सिटी परिवार की ओर से योगा ट्रेनर सविता वर्मा को सम्मानित किया गया है,सविता वर्मा कई सालों से ग्रीन सिटी परिवार को योगा क्लासेज दे रहीं है,सविता वर्मा किसान डिग्री कालेज में शिक्षिका के रूप में भी कार्यरत है और आस्था वेलफेयर सोसायटी की डायरेक्टर भी हैं,दसवें विश्व योग दिवस पर सविता वर्मा ने कहा की योगा हमारे भारत की संस्कृति है बहुत पहले से हमारे पूर्वज योग के ही मध्यम से स्वस्थ और निरोगी बने रहते थे आज हमे योगा को पूरी तरह अपनी दिनचर्या में शामिल करके स्वस्थ रहना चाहिए क्यों की एक स्वस्थ शरीर जीवन का सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है।