वडोदरा जिले के तालुका के ग्राम भदरवा पुलिस स्टेशन में तीन नए कानून लागू हुए जिसके तहत 172024 को नए कानून लागू हुए। साइबर शाखा के बारे में जानकारी दी गई और धोखाधड़ी पर चर्चा की गई। साथ ही भदवारा थाना क्षेत्र में जिनके मोबाइल चोरी हुए थे और जिनके पैसे ठगे गए थे, उन्हें वापस किया गया। डीवाई एस पी डी ए चावड़ा साहब एस पी रोहन आनंद साहब ने लोगों के चोरी हुए मोबाइल और पैसे लौटाए साथ ही भदवाड़ा पुलिस स्टेशन के श्रीमान एन आर कड़ावाला साहब और उनका स्टाफ भी मौजूद रहा। साथ ही गांव के सरपंच ने आकर उनका स्वागत किया और भदवाड़ा पुलिस स्टेशन के पीएस एसओ रामूभाई रूपाभाई के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया।
चारा : एस पी रोहन आनंद साहब
रिपोर्ट: सुरेंद्र सिंह डी चौहान