प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश
कलेक्टर की प्रेस वार्ता का किया बहिष्कार जिला कलेक्टर द्वारा शासकीय अमले को निर्देशित दिए गए हैं कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर किसी भी तरह का शुभकामना संदेश कोई भी अधिकारी कर्मचारी मीडिया को नहीं देगा।
एंकर, डिंडोरी कार्यालय कलेक्टर के सभागार में कलेक्टर डिण्डौरी विकास मिश्रा द्वारा शासकीय योजनाओं के विषय में चर्चा हेतु पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया था। पत्रकार वार्ता के दौरान कलेक्टर के द्वारा उपस्थित पत्रकारों के सामने अमर्यादित भाषाशैली का प्रयोग किया। जिला कलेक्टर द्वारा शासकीय अमले को निर्देश दिए गए है कि राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर किसी भी तरह का शुभकामना संदेश कोई भी अधिकारी कर्मचारी मीडिया को नहीं देगा। उक्त विषय पर चर्चा करते हुए कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में यह भी कहा की सरकारी कार्यक्रम में पत्रकारों को आने की आवश्यकता नहीं है, आपकों बुलाता कौन है?? कलेक्टर के इस तुगलकी फरमान से क्षुब्द होकर जिले के सभी पत्रकारों ने प्रेसवार्ता का बहिष्कार कर, पत्रकार भवन में बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि वह शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं सहित प्रशासनिक खबरों व राजनैतिक दल भाजपा की खबरों का बहिष्कार करेंगे।