किसानों की समस्या को सुनने वाला कोई भी नही है आपको बता दें कि बीते दिनों परास में जब बाढ़ आई तो पूरा का पूरा माझा पानी से भर गया पानी भरने की वजह से किसानों की खेती पूरी चौपट हो गई बाढ़ का निरिछन करने आए सूबे के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने सभी किसानों को आश्वासन दिया की जितना खेती का नुकसान हुवा है वह बाढ़ राहत के रूप में सबको मुवाबजे के रूप में दिया जायेगा लेकिन अभी बहुत ऐसे किसान हैं जिनको एक भी रुपया सरकार की तरफ से नहीं मिल पाया है वही किसानों का कहना है कि जिन जिन लोगों ने अफसरों को पैसा खिलाया उन्हीं उन्हीं का पैसा बाढ़ राहत वाला आया है किसानों का दर्द कोई सुनने वाला नहीं है यहां तक की तरबगंज के एसडीएम साहब के यहां भी अपनी अर्जी लेकर के गए लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई किसानों की जो परेशानियां हैं आखिर इनको कौन सुनेगा और कौन देखेगा जिनकी रोजी-रोटी किसानी ही है जिनका सारा खर्चा खेती ही उठाती है आखिर जब सरकार की तरफ से थोड़ा सा राहत किसानों को मिलना होता है तो उसमें कुछ सरकारी अफसर दांव खेलने लगते हैं|
आइए देखते हैं रवि मिश्रा की खास रिपोर्ट