
संवाददाता नरेश सोनी
हजारीबाग आज दिनांक 5 जून 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस के अंतर्गत इंडियन बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, हजारीबाग में पौधारोपण किया गाय एवं संस्थान में चल रहे सब्जी नर्सरी प्रबंधन एवं उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि सपोर्ट संस्था के सचिव श्री बीo एसo गुप्ता ने प्रशिक्षनार्थियों को कहा की आप इस व्यवसाय से जुड़े एवं अधिक से अधिक लाभ कमाएं हम आपके साथ है किसी भी तरह के मदत करने के लिए साथ है, सपोर्ट से आए दीपक कुमार सिन्हा ने लोगों को बताया कि यहां से जाने के बाद आप अपना काम शुरू करें और प्रशिक्षण को सार्थक करें किसी भी तरह के परेसानी में हम सब आपके साथ है, संस्थान के निदेशक आदित्य कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम की विधिवत समापन की घोषणा किए समापन कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रशिक्षण समन्यवयक बासुदेव कुमार ने किया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान संस्थान के वरिष्ठ कार्यालय सहायक निभा सिंह, कार्यालय सहायक मोo आमिर, संजय कुमार, हेमंत कुमार राणा का रहा। समापन कार्यक्रम के बाद मुख्य अतिथि एवं बिo एसo गुप्ता, निदेशक आदित्य कुमार, बासुदेव कुमार, दीपक कुमार सिन्हा, निभा सिंह, मोo आमिर, संजय कुमार, हेमंत कुमार राणा एवं प्रशिक्षणार्थियों के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधा लगाया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से बरकथा, डारी, चुरचू, बड़कागांव प्रखण्ड की 22 दीदीयां एवं दादा संस्थान में प्रशिक्षण प्राप्त किए आगामी दिनों में संस्थान में मशरूम उत्पादन, जूट के समान का निर्माण, बकरी पालन, व्युटीपार्लर प्रबंधन आदि प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा ।