नागौर जिले के मेड़ता उपखंड के ग्राम पंचायत मुख्यालय पर बने राजीव गांधी सेवा केन्द्र में लाखों रूपए की लागत से लगाए गए सौर ऊर्जा सिस्टम धुल फांक रहे है।हालात यह कि कई राजीव गांधी सेवा केंद्र में तो सोलर सिस्टम लगाने के कुछ समय बाद ही बैटरियां चोरी हो गई थी जिसके चलते केंन्द्रों के छत पर केवल प्लेटे लगी है तो कई जगह बैटरियां नकारा होने के चलते सोलर सिस्टम काम नही कर रहे हैं।मेड़ता उपखंड की सभी पंचायतों मे राजीव गांधी केन्द्रों में लगे ईमित्र केन्द्र व पंचायत कार्य बिजली कटौती में भी निर्बाध रूप से चलता रहे जिसके चलते सरकार द्वारा राजीव गांधी केन्द्रों पर करीब दो लाख रूपए की लागत से सौर ऊर्जा सिस्टम लगाए गए थे।सौर ऊर्जा सिस्टम लगाने के बाद जिम्मेदारों द्वारा इनके मेंटीनेंस करने को लेकर कभी सुध नही ली गई थी जिसके चलते दर्जनों ग्राम पंचायतों में यह सिस्टम नकारा पड़े है।ऐसे में अब राजीव गांधी सेवा केन्द्रों मे सोलर सिस्टम केवल शो पीस बनकर रह गए हैं।
रिपोर्ट ओमप्रकाश गौड़ ब्यूरो चीफ मेड़ता