खरगोन जिले की भगवानपुरा तहसील के बिस्टान और बन्हैर में लगातार 8 दिनों से आसमान छाये रहे बादल ! वंही शाम होते होते कल करीब 6 बजे के आसपास घना अंधेरा छा गया अचानक तेज आंधी तूफान के साथ लगभग 15 मीनट से 20 मीनट के दरमियान हुई तेज बारिश! इस आंधी तूफान से कहि जगह बडे से बडे पेड उखडकर जमीन पर गिर गये तथा पेड़ों के गिरने से आसपास की दुकनो और मकानो को भी ठेस पहुचाई हैं,तो कहि लोगों के मकानों के चद्धर तक उड गए तो कहि बिजली के पोल गिर गये जिस वजह से बिजली के तार भी टुटकर जमीन गिर गए इस वजह कई जगह रास्ते बंद हो गए और आने जाने मे राहगीरों को कई मशक्कत करनी पडी इस अवसर पर विद्युत कर्मचारीयो ने जेसीबी मशीन की मदद से रास्ते पर पडे पेड़ों हटवाया और रास्ता भी साफ करवाया इधर बिजली के तार टुटने से ग्रामीणों मे रातभर बत्ती गुल रही , जिसमें एमपी के खरगोन सहित धार, धामनोद, खण्डवा, बडवानी आदी जिले भी शामिल हैं! हालांकि किसी भी तरह की कोई जनहानी नही हुई हैं!
जिला खरगोन इण्डियन टिवि न्यूज़ से संवाददाता दिग्विजय सिंह