गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार समूह के माध्यम से विभिन्न योजनाएं चला कर समय पर उन्हें उत्साहित करती रही है।बुधवार को नगर पंचायत ठर्रापार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत चांदनी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा खोले गए प्रेरणा कैंटीन का उद्घाटन स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ.सतीश सिंह ने फीता काट कर किया, उन्होंने कहा कि इलाज के लिए अस्पताल पर आए मरीजों को खाने पीने की वस्तुएं अब हर समय अस्पताल में ही लोगों को मिल जाएंगे।वहीं ब्लाक प्रबंधक मिशन पवन पांडेय व पवन यादव ने बताया कि अब स्वास्थ्य केंद्र में डिलेवरी कराने आई माताओं को नि:शुल्क भोजन कैंटीन के माध्यम से समूह की महिलाएं उपलब्ध कराएंगी जिससे स्वास्थ्य केंद्र पर उन्हें खाने पीने की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।इस अवसर पर डॉ.राजन यादव,कुनाल श्रीवास्तव,चन्द्रसेन पाठक, विनय पांडेय,अभिनव सिंह,लोकेन्द्र सोनी,अंजनी कुमार,रवि राज,अभिषेक कुमार के साथ साथ समूह की महिलाएं भी मौजूद रहीं।
जिला संवाददाता- सतीश तिवारी गोरखपुर, उत्तरप्रदेश