रतलाम जिले से दौलतराम पाटीदार की रिपोर्ट
जावरा तहसील के अंतर्गत क्षेत्र मे गांव बरगढ़ के निवासी मध्यप्रदेश पतंजलि संस्कृत संस्थान उपाध्यक्ष श्री भरत दास बैरागी को सरकार ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है इस संबंध में आदेश भी जारी हो चुके हैं यह समाचार मिलने पर जावरा में बैरागी समर्थित व परिजन उनका स्वागत करने पहुंच रहे हैं बैरागी को अभी राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त था राजनीतिक जानकारों के मुताबिक जावरा में यह पहला अवसर है जब किसी गैर निर्वाचित नेता को सरकार ने कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया हो भरत बैरागी आर एस एस के स्वयंसेवक होने के साथ संस्कृत भारती के क्षेत्रीय संगठन मंत्री का कार्य देख रहे हैं उनके कार्य अनुभव व संगठन सेवा के आधार पर उन्हें पतंजलि संस्थान मध्य प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया था करीब साल भर से उन्हें राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त था प्रदेश में कुल 4 लोगों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है इसमें भरत बैरागी भी शामिल है इसके अलावा मध्य प्रदेश घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जाति अभिकरण के बाबूलाल बंजारा भवन संनिर्माण कर्मकार मंडल के हेमंत तिवारी शहरी ग्रामीण ग्रामीण असंगठित कर्मकार मंडल के सुल्तान सिंह शेखावत को भी कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है आगामी उम्मीदवार होने के कयास भी लगभग तय है जावरा की राजनीति में भरत बैरागी का विधायक का उम्मीदवार बनाए जाने के भी कयास लगाए जा रहे हैं जब से वह राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त हुए थे तभी से जावरा क्षेत्र में उनकी सक्रिय देखी जा रही हैं ऐसे में राजनीतिक जानकार आकलन कर रहे हैं कि विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार को लेकर खींचातानी हुई तो भरत बैरागी को भी विधानसभा टिकट मिलना निश्चित ही तय हो सकता है।