माखन नगर के ग्राम ऊंचा खेड़ा टोला ग्राम जावली में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

रिपोर्टर पं तरुण जोशी माखन‌‌‌ नगर

माखन नगर के ग्राम ऊंचा खेड़ा टोला ग्राम जावली में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या माखन नगर के ग्राम ऊंचा खेड़ा टोला में दरमियानी रात को देवकीनंदन पिता राम भरोसे सोरय उम्र 19 साल ने गले का फंदा बनाकर फांसी लगा ली पुलिस को घटना की सूचना रामभरोस सोरय ने दी गांव वालों ने और मृतक के पिता ने बताया कि देवकीनंदन का कुछ दिनों से मानसिक संतुलन ठीक नहीं था पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी

 

 

Leave a Comment