अडावद पुलिस ने मोटर साइकिल चोरों को किया गिरफ्तार अभियुक्तों से जब्त चौदह मोटर साइकिल

शामसुंदर सोनवने कि रिपोर्ट जलगांव (महाराष्ट्र)
चोपड़ा

जलगांव जिले मे मोटारसाईकिल चोरी के बढ़ते अपराध को रोकने में अडावद थाना क्षेत्र में दिनांक 08/06/2023 सह.पुलिस.निरिक्षक. गणेश बुवा स्टाफ के साथ पेट्रोलिंग पर थे इस दौरान दो अज्ञात मोटरसाइकिलों (जो बिना नंबर) के साथ चार संदिग्धों को पकड़ा गया और उन्हें युनिकाॅर्न गाड़ी के बारे में जानकारी लेते समय यह युनिकाॅर्न गाड़ी अडावद कि हि है यह समझते ही गिरफ्तार कर लिया गया.संधिग्घोपर अडावद थाने में अडावद पोस्टे गु.र.नंबर 33/2023 भा.द.वि.क379 के अनुसार गुनाह दाखिल किया है पुछताछ में उन्होंने कुबुल किया है के पुष्पा रेजीडेंसी से चोरी कि है , उक्त यूनिकॉर्न के चेसिस नंबर और इंजन नंबर को देखने के बाद आरोपी ने कबूल किया. चोपडा शहर पोस्ट, धरनगांव, यावल, एरंडोल से चोरी और आरोपी शहर में आए और कुल 14 अलग-अलग कंपनियों कि मोटारसाईकिल जब्त कि है इसमें ,धरनगाव पोस्टे गु.र.न.188/2023,२)189/2023भा.द.वि.क.379के नुसार तो चोपडा गु.र. नंबर 3) 441/2022, 4) 76/2023 भादवि के. 379, यावल पोस्टे 5) गु.र. नंबर 273/2023 भादवि के. 379 गुनाह दाखिल किया है पुलिस थाने से कहां गया कि हम मोटारसाईकिल के मालिकों का पता प्राप्त करके संबंधित थाने में संपर्क कर अन्य थाना क्षेत्रों में अपराधों का पर्दाफाश करने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि आरोपी राजेश श्रीराम बारेला, मुकेश आबा बारेला, विजय श्रीराम बारेला, आकाश वसंत सोनवणे (भील) को अडावद चौकी से गिरफ्तार किया गया है और कार्रवाई ऋषिकेश रावले सहा. पुलिस अधीक्षक चोपड़ा भाग चोपडा, प्रायोजक गणेश बुवा और पुलिस उपनिरीक्षक चंद्रकांत पाटील पुलिस उपनिरीक्षक जगदीश कोलंबे, सहा.फौजदार शरीफ तडवी, पु.ना, जयदीप राजपूत, पोलिस.हेड.कॉस्टेबल, सुनील तायडे, पो.ना, कैलास बाविस्कर, पो.हेड.कॉ, सपकाले, पो.हेड.कॉ, मुकेश तडवी, पो.कॉ, सतीश भोई, पो.ना, किरण शिरसाठ, पो.ना, विनोद धनगर, पोलिस कॉस्टेबल.प्रदीप पाटिल पुलिस कॉन्स्टेबल.अक्षय पाटिल हालांकि अदावद पुलिस स्टेशन से नागरिकों को ऐलान किया है कि अगर उन्हें इस मोटरसाइकिलों के बारे में कोई जानकारी मिले तो अडावद पुलिस से संपर्क करें। कृपया संपर्क करें। 0258623223

Leave a Comment