कंपोजिट विद्यालय बिछवां में छात्र, छात्राओं को बांटी गई पुस्तकें पुस्तकें पाकर छात्र, छात्राओं के खिले चेहरे

रिपोर्ट : आनंद कुमार

बिछवां –बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के एक कंम्पोजिट बिद्मालय में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक कक्षाओं के छात्र, छात्राओं को पुस्तकें बितरित की गयी। पुस्तकें मिलते ही छात्र , छात्राओं के चेहरे खिल उठे।
बताते चलें कि बिकासखंण्ड सुल्तानगंज क्षेत्र के कंम्पोजिट बिद्मालय बिछवां में गुरुवार को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र छात्राओं को पुस्तकें बितरित की गयी। प्राथमिक विद्यालय के 65 छात्र छात्राओं व उच्च प्राथमिक विद्यालय के 61 छात्र छात्राओं को कुल 126 छात्र छात्राओं को पुस्तकें बितरित की गयी। पुस्तकें पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। कंम्पोजिट बिद्मालय बिछवां के प्रधानाध्यापक रामप्रकाश मौर्य ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी छात्र प्रतिदिन विद्यालय आयें। मन लगाकर पढ़ने से मेहनत का फल अवश्य मिलेगा। इस अवसर पर कंम्पोजिट बिद्मालय के प्रधानाध्यापक रामप्रकाश मौर्य, सावित्री गुप्ता, प्रभा, पूजा वर्मा, अभिषेक सिंह , सुविधा चौहान आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Comment