रिपोर्ट :-उपेन्द्र कुमार गौतम रायसेन
रायसेन। शहर में कई लोग ऐसे हैं,जिन्होंने पीएम आवास योजना के नाम पर पहली और दूसरी किस्तें लेने के बाद भी अपने आवास पूर्ण नहीं किए हैं। किसी ने फाउंडेशन बनाकर छोड़ दिया तो किसी ने सिर्फ दीवार ही खड़ी की है। वहीं कई लोग ऐसे भी हैं,जिन्होंने अपने आवास बना लिए हैं और वे तीसरी किस्त के लिए नपा परिषद का चक्कर लगा रहे हैं। कारण दूसरे लोगों के अधूरे काम के कारण उनकी किस्तें रुक गई हैं। हालांकि नपा परिषद अब काम पूर्ण करने वाले लोगों को तीसरी किस्त डलवाने के लिए प्रयास कर रही है ।
वहीं नगर पालिका ने पीएम आवास के नाम पर किस्तें लेकर आवास पूर्ण नहीं करने वाले 53 लोगों से रिकबरी करने के लिए उनके खाते बैंक में होल्ड करवा दिए हैं। साथ ही आवास पूर्ण नहीं करने वाले 800 लोगों को नोटिस भेजे हैं। पीएम आवास योजना में शहर के 3666 लोगों को पीएम आवास बनाने के लिए चयनित किया गया है।
इसमें से 2785 लोगों के पीएम आवास बनाने की मंजूरी मिलने के साथ ही उन्हें पहली और दूसरी किस्तें भी मिल गई हैं।लेकिन शहर में 1917 लोगों ने ही अपने आवास बनाए हैं,
।जबकि शेष लोग आवास पूर्ण करने में लापरवाही बरत रहे हैं। अब नपा परिषद उनके साथ सख्ती करना शुरू कर दिया है। वहीं शहर के 824 लोगों के आवास का काम शुरू करने के लिए पहली किस्त भी डाली जाना है ।
लोगों का छलका दर्दः डेढ़ साल बाद भी नहीं मिली तीसरी किस्त
शहर के वार्ड 4 गोपालपुर में रहने वाली कला बाई पत्नी नेतराम अहिरवार ने पहली और दूसरी किस्त मिलने के बाद मकान की दीवारें तक उठा ली हैं।लेकिन छत डालने के लिए तीसरी किस्त अब तक नहीं मिली है।जिससे उसका आवास डेढ़ साल से अधूरा है।ऐसी स्थिति में उसके परिवार को दूसरे स्थान पर रहने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कलाबाई ने बताया कि नपा दफ्तर जाने पर वहां के कर्मचारी घर पर आकर मूल्यांकन करने के बाद किस्त डालने का कहकर लौटा देते हैं।
निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने पर 800 लोगों को दिए हैं नोटिस….
शहर में पीएम आवास योजना की राशि लेने के बाद भी निर्माण पूर्ण नहीं करने वाले 800 लोगों को नोटिस दिए गए हैं।जबकि 53 लोगों से रिकबरी करने के लिए उनके खाते बैंक में होल्ड करवाए गए हैं। इतना ही नहीं चार लोगों के खिलाफ कोतवाली थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। 225 से अधिक लोगों को तीसरी किस्तें डालने की तैयारी की जा रही है।, ताकि वे अपना आवास पूर्ण कर सकें। – पीके साहू, सब इंजीनियर एवं आवास प्रभारी नपा रायसेन
उधार लेकर आवास बना लिया पर अटक गई तीसरी किस्त….
शहर के वार्ड चार में रहने वाली गौराबाई, वार्ड 11 की सुंदरबाई/बलराम और वार्ड 16 में पिंकी अहिरवार सहित कई लोगों ने तीसरी क़िस्त मिलने की आस में कर्ज लेकर पीएम आवास पूर्ण कर लिया।लेकिन तीसरी किस्त अटक गई है। अब उन्हें उधार राशि वापस देने के लिए दबाव डाल रहे हैं,।जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। नपा के अधिकारियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है। नपा को 225 लोगों के खातों में अभी तीसरी किस्तें डालना है, जो लंबे समय से अटकी हुई है ।काम अधूरा, फिर भी सीएम हेल्पलाइन में कर रहे शिकायत।शहर में कई लोग ऐसे भी हैं,जिनके आवास पूर्ण नहीं हुए हैं और तीसरी किस्त नहीं मिलने को लेकर सीएम हेल्पलाइन तक में शिकायत कर चुके हैं। सीएम हेल्प लाइन में शिकायत करने वाले ऐसे 15 लोग हैं। जब नपा के कर्मचारियों ने उनके घर पर पहुंचकर सत्यता का परीक्षण किया तो उनके आवास अधूरे निकले। शिकायत वापस लेने के लिए ऐसे लोग तीसरी किस्त डालने के लिए नपा के अधिकारी-कर्मचारियों पर दबाव बना रहे हैं।