टावर निर्माण कार्य शुरू होने से ग्रामीण खुश

सोनभद्र जिला के कोन प्रखण्ड के बागेसोती ग्राम के टोला डूमर में BSNL टावर का काम शुरू हो गया है जिससू यहां के ग्रामीण खुशी महसुस कर रहे हैं बागेसोती ग्राम के टोला डूमर में BSNL टावर का काम शुरू हो गया है ग्रामीण बता रहे हैं कि BSNL टावर के अलावा इसमें JIO का टालर भी लगेगा बागेसोती ग्राम के आस पास ऐसी कोइ भी टावर नहीं है जहां हर जगह टावर बता सके बागेसोती पुलिश चौकी में BSNL का टावर है तो भी हर जगह टावर नहीं पकड़ता इसके अलाव कोन कचनरवा कर ईल में टावर है जो यहां से 12 से 15 किलोमीटर दुर है टावर का रेन्ज कम होने के कारण बागेसोती में हर जगह टावर नहीं बताता अब डूमर में टावर होने से हर जगह टावर बतायगा।

अनिल सिंह रिपोर्टर जिला सोनभद्र

Leave a Comment