ठेकेदार ने गायब कर दिये स्कूल की छत से निकले पुराने लोहे के सरिये

निंबाहेड़ा। क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मिंडाना की लगभग तीन हजार  स्क्वायर फीट छत से निकाले गए पुराने लोहे के सरिये ठेकेदार ने गायब कर दिए जब की ये विद्यालय की संपत्ति थे ठेकेदार ने पुराने सरिये गायब किये इस संबंध में विद्यालय के प्रभारी अध्यापक अनभिज्ञता जता रहे हैं। जबकि विद्यालय में हो रहे निर्माण कार्य की समस्त जवाबदारी विद्यालय प्रबंधन की होती है।

इस मामले में ठेकेदार द्वारा कहा जा रहा है कि सरिया ले जाने की गाइडलाइन है मेरे पास।

ठेकेदार द्वारा इस तरह से विद्यालय पुराने लोहे के सरिये गायब किये जो जांच का विषय है।

गौरतलब है कि विद्यालय में नवीन भवन निर्माण कार्य का समग्र शिक्षा अभियान से उपरोक्त ठेकेदार प्रमोद टांक मोनू कन्स्ट्रक्शन को ठेका दिया गया था जिसमें पुरानी छत को डिस्मेंटल कर नई छत ठेकेदार द्वारा बनवाई जानी थी।

रिपोर्ट प्रकाश खत्री निंबाहेड़ा

Leave a Comment