Follow Us

वन्य प्राणियों के शिकार करने वाले अपराधियों को फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने धर दबोचा बड़े त्यौहार और पार्टी वाले दिन करते थे वन्य प्राणियों का शिकारः

वन्य प्राणियों के शिकार करने वाले अपराधियों को फॉरेस्ट विभाग के अधिकारियों ने धर दबोचा बड़े त्यौहार और पार्टी वाले दिन करते थे वन्य प्राणियों का शिकारः
तीन आरोपी गिरफ्तार, शारीरिक शक्ति बढ़ाने में करते थे उपयोग

शहडोल जिले मे जिम्मेदार कंधों पर फॉरेस्ट विभाग की कमान होने से वन्य प्राणियों की रक्षा के लिए फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी कर्मचारी तत्पर वन्य प्राणियों के रक्षा के लिए वन विभाग पूरी तरह सक्रियता देखने को मिल रहा है
वन और वन्य प्राणियों से घिरे आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार हुए हैं। ये तीनों अपना शौक पूरा करने के लिए वन्य प्राणियों का शिकार बड़े त्यौहार या पार्टी वाले दिन करते थे। वन्य जीव अपराध नियंत्रण बोर्ड नई दिल्ली की सूचना पर शहडोल की वन विभाग टीम ने इन्हें पकड़ा। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

वन विभाग की सूचना पर वन्य जीवों के शिकार के मामले में शहर में रहने वाले करुणेंद्र सिंह के घर छपामार कार्रवाई की गई। घर की तलाशी के दौरान भालू और जंगली सुअर के दांत सहित बड़ी संख्या में कारतूस बरामद किए गए। जिसके बाद वन प्राणियों के शिकार के मामले में मुख्य आरोपी करुणेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। साथ ही आरोपी करुणेंद्र के साथ चीतल का शिकार कर उसका मांस खाने वाले आरोपी अभय राज सिह और जयंत सिह उर्फ मिंटू को भी गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार पकड़े गए आरोपी अपना शौक पूरा करने के लिए वन्य प्राणियों का शिकार बड़े त्यौहार या पार्टी वाले दिन करते थे। इतना ही नहीं वन्य प्राणी का शिकार झाड़ फूंक व शारीरिक शक्ति बढ़ाने के लिए भी किया करते थे। मामले में आरोपी करुणेंद्र सिंह की पत्नी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया। इधर आरोपी के परिजनों का आरोप है कि वन विभाग के लोगों ने करुणेंद्र सिंह के साथ मारपीट की। वहीं वन विभाग के अधिकारियों ने मारपीट की घटना को खारिज किया है।

Leave a Comment