हजारीबाग के दारु प्रखंड अंतर्गत मेढकुरी पंचायत के घाघरा में आंगनबाड़ी केंद्र का नया भवन निर्माण विशेष प्रमंडल हजारीबाग के द्वारा करवाया जा रहा है। जिसका प्राक्कलन राशि लगभग 14 लाख रुपए की बताई जा रही है। वहीं हल्का बारिश होने के कारण ही 14 लाख रुपए का आंगनबाड़ी भवन केंद्र धराशायी हो गया। वहीं चिंता की बात यह है, कि अगर इस तरह का भवन निर्माण किया जा रहा है। तो भविष्य में नन्हें बच्चों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। आंगनबाड़ी केंद्र में रहने के क्रम में भवन टूट जाता है। तो इसकी जिम्मेवारी किसकी होगी। ज्ञात सूत्रों के अनुसार इसी घाघरा आंगनबाड़ी केंद्र का भवन 5 वर्ष पूर्व विशेष प्रमंडल द्वारा निर्माण करवाया गया। जिसकी स्थिति बद से बढ़कर हो गई। वहीं दूसरे बार भी नए भवन की स्वीकृति की गई। इसका निर्माण में भी भारी अनियमितता कनीय अभियंता और संवेदक के मिली भगत से घटिया निर्माण किया जा रहा है। जो हल्का वर्षा होने के कारण ही भवन टूट कर गिर गया। इस संबंध में कनीय अभियंता चंदन कुमार से बात करने पर उन्होंने बताया कि शायद यह भवन 14 लाख रुपए का हो सकता है। इस तरह का तो स्वाभाविक है। कि पानी में भवन गिर ही जाता है। अब प्रश्न यह है कि यह तो बालू के भीत पर ही खड़ा किया जा रहा है। जो भवन हल्का वर्षा होने के कारण दीवार गिर जाए। तो कोई बड़ी बात नहीं। जबकि प्राक्कलन के अनुसार सरकारी राशि का 14 लाख रुपए से अधिक निकासी होगी। लेकिन घटिया किस्म का ईट, 8 एमएम का सरिया, घटिया बालू एवं कम सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। जिससे भवन बनने से पहले ही टूट रहा है। वही मेढकुरी पंचायत मुखिया भोला तुरी ने बताया कि ठेकेदार किसी का बात नहीं सुनता है। यह काफी घटिया काम करवा रहा है । जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है । वही माले प्रखंड सचिव रोहित प्रसाद मेहता ने कहा कि इस आंगनवाड़ी केंद्र में घटिया किस्म का बालू, कम मात्रा मे सीमेंट एवं 8 एम एम का सरिया का उपयोग किया जा रहा है। तो भवन गिरना स्वाभाविक है।और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।