रिपोर्टर विजय कुमार यादव
उमरिया स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं त्रुटिरहित मतदान के लिए मतदान दलों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी संपूर्ण निर्देशों की जानकारी तथा उनके क्रियान्वयन आयोग के प्रपत्रों को भरने एवं समय समय पर रिर्पाेटिंग तथा ईव्हीएम मशीन का संचालन के लिए दक्ष होना मतदान दलो के लिए जरूरी है । यह तभी संभव है जब मतदान दलों को प्रशिक्षण के दौरान मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षक सूक्ष्मता से प्रशिक्षित करें तथा उनकी शंकाओ का समाधान करें । प्रशिक्षण में सैध्दांतिक एवं प्रायोगिक प्रशिक्षण सर्वाधिक महत्वपूर्ण है । सभी मतदान दल के सदस्य मतदान संबंधी गतिविधियों की गहन जानकारी प्राप्त करें। यह निर्देश आयुक्त शहडोल संभाग बी एस जामोद ने जिला मुख्यालय उमरिया के शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय में लोक सभा निर्वाचन हेतु गठित मतदान दलो के तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के निरीक्षण के दौरान मतदान दलों एवं मास्टर ट्रेनर्स को दिए। निरीक्षण के समय सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, संयुक्त आयुक्त जी एस कनेश, एआरओ बांधवगढ रीता डेहरिया, मानपुर कमलेश नीरज, प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी डा अभय पाण्डेय, मास्टर ट्रेनर सुशील मिश्रा, संजय पाण्डेय, मनोज व्दिवेदी, एस के गौतम, राज कुमार महोबिया, प्रभात रंजन, उप संचालक जनसंपर्क जी एस मर्सकोले, विनय शर्मा, निर्वाचन सुपरवाईजर हरिशंकर झारिया उपस्थित रहे ।
मास्टर ट्रेनर्स गरिमा शर्मा ने मतदान दल के कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व, मतगणना एजेंटों की मतदान केंद्र पर नियुक्ति, मतदान केंद्र पर एक दिन पूर्व की जाने वाली कार्यवाही, मतदान के पूर्व की तैयारी एवं माकपोल, मतदान की पूर्व तैयारी एवं माकपोल, माकपोल का क्रम, माकपोल के दौरान मशीनों का परिवर्तन, माकपोल के पश्चात मशीनों की सीलिंग, वास्तविक मतदान प्रारंभ, मतदान केन्द्र में प्रवेश हेतु अनुमत्त व्यक्ति, मतदान केंद्र पर मतदाताओं के प्रवेश का विनिमय, मतदान केंद्र और आस पास निर्वाचन विधि का प्रवर्तन, मतदान प्रक्रिया, मतदान कें दौरान की विशेष स्थितियां, बैटरी का विस्थापन,विस्थापन, व्हीव्हीपीएटी पेपर स्लिप पर गलत प्रिंट, मतदान समाप्ति पर कार्यवाही, निर्वाचन अभिलेख तैयार करना एवं पैकिंग,किंग, बुकलेट प्रपत्र, आदि की जानकारी दी गई। इसके अलावा पीठासीन अधिकारियों को डज नाट, डू नाट की जानकारी दी गई।