
रिपोर्टर विजय कुमार यादव
चुनौती 40 के तहत चयनित मतदान केन्द्रों के बीएलओं , पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता घर घर संपर्क कर मतदान के लिए प्रेरित करें – कलेक्टर।
उमरिया भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 12 अजजा शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान 19 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक संपन्न होना है । जिले में मतदान का रिकार्ड स्थापित करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाने चाहिए । इस कार्य में बीएलओं , पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता की विशेष भूमिका रहेगी । मानपुर जनपद पंचायत सभाकक्ष में चुनौती 40 के तहत चयनित मतदान केन्द्रो के बीएलओं, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता की बैठक संबोधित करते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि विगत विधानसभा निर्वाचन में जिले का एक मतदान केन्द्र 100 प्रतिशत मतदान कर पूरे देश में ख्याति अर्जित की है । लोक सभा निर्वाचन में 40 मतदान केन्द्रों को शत प्रतिशत मतदान के लिए चयनित किया गया है । इन मतदान केन्द्रो को चुनौती 40 नाम दिया गया है ।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बीएलओं, पंचायत सचिव, रोजगार सहायक, पटवारी तथा आंगनबाडी कार्यकर्ता अपने मतदान केन्द्र के एक एक मतदाता का हिसाब रखें, उनसे नियमित संपर्क करें , जो मतदाता बाहर है उनसे दूरभाष या मोबाइल से संपर्क करके मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कलेक्टर ने बैठक में भडारी, सेमरी, कुसमहा, धूपखडा, नव आदर्श ग्राम छाप, गजरहा, बगडो, हरधौरा, पिहरीटोला, बडवाही, गोरैया, मलियागुडा तथा कुनकुनी के मैदानी स्तर पर कार्य करने वाले शासकीय सेवकों से रूबरू चर्चा की तथा शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए पूरे प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम कमलेश नीरज, सीईओ जनपद पंचायत राजेन्द्र त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर अंबिकेश प्रताप सिंह, हरनीत कौर, जिला समन्वयक जन अभियान परिषद रविन्द्र शुक्ला, आशीष श्रीवास्तव, संजय पाण्डेय, सुशील मिश्रा उपस्थित रहे।
सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने कहा कि मतदान दिवस मे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान हेतु मतदाता की पहचान हेतु जारी किए जाने वाले डाक्यूमेंट के अनुसार हर मतदाता के डाक्यूमेंट की प्रति बीएलओ के पास होनी चाहिए इस कार्य मे पंचायत सचिव तथा रोजगार सहायक बीएलओ की मदद करेगे । जिससे मतदान केन्द्र में आने वाला कोई भी मतदाता मतदान से वंचित नही रहे।