रिपोर्टर विजय कुमार यादव
रैली एवं शपथ के माध्यम से शत प्रतिशत मतदान करने का लिया गया संकल्प।
उमरिया भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 के घोषित कार्यक्रम अनुसार 12 अनुसूचित जन जाति शहडोल संसदीय क्षेत्र के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है। मतदान मे अधिक से अधिक मतदाता अपने मत की आहुति दे, इसके लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करके , मतदाताओ को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
तहसीदार पाली डी एस मरावी ने कहा कि 19 अप्रैल मतदान दिवस के दिन ग्रामवासी स्वयं तो मतदान करें ही इसके साथ ही अन्य मतदाताओ को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। मतदाता को मतदान का अधिकार सबसे बड़ा संवैधानिक अधिकार है। भारतीय प्रजातंत्र में हर मतदाता के मत का समान मूल्य होता है। हमें अपने अधिकारों का उपयोग करना चाहिए। यह हमारा कर्तव्य एवं दायित्व है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र दिनेश मर्सकोले ने कहा कि अधिक मतदान से लोकतंत्र मजबूत होता है। लोगों का लोकतंत्र के प्रति विश्वास बढ़ता है। मतदान करना हमारा दायित्व एवं कर्तव्य है। मतदान करके भारतीय प्रजातंत्र को मजबूत बनाने में अपनी आस्था भी व्यक्त कर सकेंगें। मतदान के इस महापर्व में ग्रामीणों को जागरूकता का परिचय देते हुए 19 अप्रैल को शत प्रतिषत मतदान करना है। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत ग्राम कुनकुनी में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर 85 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाता एवं युवा मतदाताओ का सम्मान किया गया । ग्राम कुनकुनी में मतदाता जागरूकता रैली निकालकर ग्रामीण मतदाताओ को 19 अप्रैल के दिन शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई । साथ ही मतदाताओ को शपथ दिलाई गई कि हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे ।
कार्यक्रम में जनपद पंचायत से अधिकारी/कर्मचारी, आजीविका मिशन से ब्लॉक समन्वयक तथा बीएलओ, सचिव उपस्थित रहे।