इस क्षेत्र के विकास के लिए भाजप युवती सरकार ने सुधीर मुनगंटीवार के माध्यम से करीबन तीन हज़ार करोड़ रुपए के काम कीए है , बचे काम, गरीब , मजदुर, बेरोजगारी के लिए काम करने के लिए सुधीर मुनगंटीवार जैसे कर्तृत्ववान नेता की जरूरत है,आप उनको चुनकर दीजीए एह अपील केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के मंत्री नीतीन गडकरी ने की,
भाजप, सेना, आर पी आय युती के चंद्रपुर लोकसभा के उम्मीदवार सुधीर मुनगंटीवार के प्रचार के लिए राजुरा में आयोजित जनसभा में कहा उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र में सुधीर मुनगंटीवार ने बड़े पैमाने में सरकार से फंड लाकर वीकास के काम कीए रोड,पुल पांदन मार्ग और सींचाई के काम कर के क्षेत्र के विकास के दीशा दीलाने काम मुनगंटीवार ने कीए, केवल राजुरा क्षेत्र के लिए तीन हजार करोड़ के नेशनल हाईवे और स्टेट हाइवे के काम कीए है,कामों की यादी पड़कर बताई,
इस श्रेत्र में इथेनाल नीर्मान के लिए प्रचुर मात्रा में खनिज संपदा है,
कीसानो की खुदकुशी रोकने के लिए पराली, कचरा, कोयला पर प्रक्रियाओं कर इथेनॉल नीर्मान करनेवाले उधोग लाने की हमने तयारी की है ,इस से कीसानो की आमदनी बढ़ेगी और क़र्ज़ से राहत मीलकर खुद कशी करने की नौबत नही आएगी, अभी सींचाई प्रोजेक्ट पर काम करने सलाह गडकरी ने मुनगंटीवार को दी,
इस समय पुर्व विधायक सुदर्शन नीमकर एड संजय धोटे, ,भाजप नेता देवराव भोंगले,सुनील उरकुडे, अरुण मसकी ने सभा को संबोधित किये मंचप छोटे बड़े बहुसंखे नेता मंच पर आसीन थे,
सनद रहे की लोकनेता पुर्व सांसद हंसराज अहीर ने सभा में नहीं थे,