कन्नौज समाचार
धर्मेन्द्र कुमार के साथ संतोष कुमार की रिपोर्ट
मकरंद नगर तिराहे से लेकर लाखन तिराहे तक यातायात पुलिस द्वारा ट्रैफिक वालंटियर्स के साथ चलाया गया राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक संसार सिंह के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात प्रियंका बाजपेई के नेतृत्व में यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खान द्वारा ट्रैफिक वॉलिंटियर्स के साथ मकरंद नगर तिराहे से लेकर लाखन तिराहे तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत आम जनमानस के बीच यातायात नियमों को लेकर जन जागरूकता का अभियान चलाया गया। ट्रैफिक वॉलिंटियर्स को यातायात प्रभारी द्वारा यातायात नियमों के नए-नए टिप्स बताकर ट्रैफिक वॉलिंटियर्स से ही वाहन चालकों को जागरूक कराया गया। इस जागरूकता अभियान में यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि हमारा मुख्य लक्ष्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना एवं रोकना है। इस श्रृंखला में ट्रैफिक वॉलिंटियर्स द्वारा जिस तरह से आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। कुछ दिनों में परिणाम दिखाई पड़ने लगेंगे। ट्रैफिक वॉलिंटियर्स द्वारा 18 साल से कम उम्र के बच्चों को वाहन न चलाने के लिए ज़ोर देते हुए समझाया जा रहा है। क्योंकि अब 18 वर्ष से कम आयु के अवयस्कों के द्वारा वाहन चलाने पर वाहन स्वामी को 25000 रुपए का जुर्माना होगा और जो अवयस्क वाहन चलाते हुए पाया जाएगा,उसका चालान होने पर 25 साल की आयु तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन सकेगा। जिसके लिए यातायात पुलिस पहले से ही वाहन स्वामियों को जागरूक करना चाहती है ताकि ऐसी नौबत ना आए, जिससे किसी का इतना भारी नुकसान हो। ट्रैफिक वॉलिंटियर्स द्वारा दो पहिया वाहन चालकों एवं चार पहिया वाहन चालकों को रोक रोक कर हेलमेट धारण करने के लिए और सीट बेल्ट लगाने के लिए कहा गया। और फूल देकर और माला पहनाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को शर्मिंदा भी किया गया। और उनको शपथ दिलाई गई कि अब भविष्य में यातायात नियमों का पालन करके अपने परिवार को खुशहाल रखें। अभियान के दौरान एक वाहन चालक बिना हेलमेट धारण किए था , जिसको रोका गया जैसे ही ट्रैफिक वॉलिंटियर्स द्वारा समझाने का प्रयास किया गया और फोटो वीडियो बनाना शुरू किया तो वह वाहन चालक भड़क गए और वीडियो फोटो ना लेने के लिए उलझने लगे। तभी यातायात प्रभारी द्वारा शालीनता से बात करते हुए पूछा कि आप क्या करते हैं तो उन्होंने बताया कि मैं आचार्य हूं। बस क्या था, प्रभारी द्वारा मोटिवेट किया गया और आचार्य जी भी यातायात जागरूकता अभियान में ट्रैफिक वॉलिंटियर्स के साथ खड़े होकर लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने लगे। और लगभग एक घंटे तक यातायात जागरूकता अभियान में प्रतिभाग किया।