जो खुद स्टार हुआ करते थे…दूसरों को बुला कर मंगवा रहे वोट – यादवेंद्र
कांग्रेस ने निकाली रैली सभी पार्टियों का मिला साथ
गुना लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार-प्रसार के आखिरी दिन इंडिया गठबंधन ने कांग्रेस प्रत्याशी राव यादवेंद्र सिंह की अगुवाई में रैली निकालते हुए शक्ति प्रदर्शन किया। रैली में शामिल यादवेंद्र सिंह यादव ने दावा किया कि जनता महंगाई, भ्रष्टाचार से परेशान है। लोग इस चुनाव में बदलाव के लिए वोट देने वाले हैं।
इंडिया गठबंधन की प्रचार रैली शहर के नेहरू पार्क से शुरु हुई। इसके बाद हनुमान चौराहा, हाट रोड, निचला बाजार, सुगन चौराहा, लक्ष्मीगंज, शास्त्री पार्क, बस स्टैण्ड होते हुए जयस्तम्भ चौराहा पहुंची। यहां कांग्रेस प्रत्याशी यादवेंद्र सिंह यादव ने कांग्रेस और गठबंधन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगाह किया कि मतदान के लिए महज कुछ ही घंटों का समय बचा है। लिहाजा गठबंधन के नेता और कार्यकर्ता कमर कस लें और एक-एक मतदाता से दूसरी बार मतदान की अपील करने जरूर जाएं। यादवेंद्र ने भाजपा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तंज कसते हुए कहाकि कांग्रेस में रहने के दौरान सिंधिया खुद स्टार प्रचारक हुआ करते थे, लेकिन इस चुनाव में उनकी हालत ऐसी हो गई कि जातिगत समीकरणों के आधार पर सिंधिया को भाजपा के दिग्गज नेताओं की सभा अपने चुनाव क्षेत्र में करवाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। राव यादवेंद्र ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने अंतिम भाषण में स्थानीय और बाहरी प्रत्याशी का मुद्दा उठाते हुए मतदाताओं ने गौर करने की बात कही। उन्होंने भावुक होते हुए कहाकि वे स्थानीय होने के साथ-साथ किसान भी हैं, लोग उन्हें जब बुलाएंगे वे आएंगे और उनकी समस्याओं का निराकरण जरूर करेंगे। जबकि सिंधिया कभी जनता के सुख-दुख देखने नहीं आते हैं, इसलिए लोग उनका बहिष्कार करें।
गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट