गर्मियों का मौसम आते ही रफ्तार पकड़ने लगे बर्फ कारखाने
कुछ कारखाने पंजीकृत तो कुछ हैं अवैध
†****
कारखानों में फैली गंदगी से बीमारियों को मिल रही दावत
खाद्य सुरक्षा अधिकारी बना अंजान
गोंडा ।गर्मियों का मौसम प्रारम्भ होने के साथ ही आइसक्रीम फैक्ट्रियों की बंद पड़ी रफ्तार भी धीरे धीरे गति पकड़ने लगी है जिसमे कुछ आइसक्रीम फैक्ट्रियाँ अवैध रूप से बिना पंजीकरण कराए अधोमानक होने के बावजूद जिला प्रशासन के नाक के नीचे फल फूल रही हैं।बताते चलें कि जिले में एक तरफ जहां नामचीन कम्पनियों द्वारा अपने उत्पाद को बेचने के लिए कुछ गिनेचुने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से समझौता कर रखा है तो वहीं स्थानीय स्तर पर पंजीकृत कई कम्पनियां अपने उत्पाद की बिक्री के लिए हाथ गाड़ी व छोटे संस्थानों का सहारा ले रहे हैं तो पंजीकृत कम्पनियों की आँड़ में कई अपंजीकृत कम्पनियां भी व्यापक स्तर पर अपना व्यावसायिक जाल बिछा कर अपने उत्पादों की बिक्री कर रहे हैं।गौरतलब है कि जिला मुख्यालय से कुछ किलोमीटर की दूरी पर संचालित हो रही शालिनी आइसक्रीम के कारखाने का निरीक्षण किया गया तो मालूम हुआ कि उक्त कम्पनी के पंजीकरण की अवधि समाप्त हो गई है और वर्तमान में अवैध रूप से संचालित हो रही है।इस संबंध में फैक्ट्री संचालक से जानकारी प्राप्त किया गया तो संचालक ने बताया कि अतिशीघ्र पंजीकरण का नवीनीकरण करवा लिया जाएगा।
जिला ब्यूरो आवैश अंसारी गोंडा से
