विद्युत चिंगारी से किसान के घर में लगी आग, सामान जलकर राख
घर में रखा कीमती सामान जलकर हुआ राख।
शमसाबाद क्षेत्र के नगला जामुनी भान गांव का मामला शमशाबाद। थाना शमशाबाद क्षेत्र के गांव नगला जामुन भान में विद्युत लाइन की निकली चिंगारी के कारण किसान के घर में अचानक से आग लग गई। आग लगने से किसान का लाखों रुपए का सामान जलकर बर्बाद हो गया।
घटना मंगलवार शाम की है शमशाबाद क्षेत्र के धिमिश्री चौकी अंतर्गत गांव नगला जामुनी भान में विद्युत लाइन से निकली चिंगारी से किसान लाल सिंह पुत्र नवल सिंह के घर में अचानक से आग लग गई। आग को लगती देख परिवार में हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक लगी कि घर में रखा कीमती सामान जलकर राख हो गया।आग लगती देख गांव में लोग एकत्रित हो गए लेकिन आग विद्युत लाइन की चिंगारी से लगने के कारण किसी ने भी आग बुझाने का प्रयास नहीं किया।क्योकि विधुत सप्लाई चालू थी। गनीमत यह रही कि जिस जगह आग लगी वहां कोई भी मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। किसान ने बताया कि उसके घर के पास से 11हजार की विद्युत लाइन गुजरती है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। किसान के घर में आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंचे किसान नेता रामनिवास रघुवंशी ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही सामने आई है विद्युत लाइन के तार काफी ढीले है। इस संबंध में बिजली विभाग के अधिकारियों से फोन करना चाहा तो उन्होंने कई बार फोन करने पर फोन भी नहीं उठाया किसान नेता ने किसान के हुए नुकसान को लेकर एसडीएम फतेहाबाद से बात की है किसान नेता का कहना है कि किसान को मुआवजा दिया जाए।
राजेश verma की रिपोर्ट indiantv न्यूज़ फतेहाबाद आगरा