प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या
संभल जनपद के रजपुरा थाना क्षेत्र में गांव चाऊपुर डांडा में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की हत्या कर दी गई मृतक युवक नेम पाल पुत्र पन्नालाल रात्रि अपने खेत पर रखवाली करने गया था रात्रि में ही अज्ञात लोगों ने उसकी हत्या कर दी सूचना पाकर निकटवर्ती t-point पुलिस चौकी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए । एडिशनल एसपी जयसवाल ने भी घटना स्थल का जायजा लिया । परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है। तहरीर के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का है ।
रिपोर्ट-सम्भल ब्यूरो तीव्र प्रकाश “गुरु जी”