Follow Us

विश्व जनसंख्या दिवस पर उम्मीद परामर्श केंद्र का मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया उद्घाटन

विश्व जनसंख्या दिवस पर उम्मीद परामर्श केंद्र का मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया
उद्घाटन

तारिक अहमद

बहराइच जिले के जरवल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद के प्रांगण में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर बहराइच जनपद के प्रथम उम्मीद परामर्श केंद्र का उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉo संजय कुमार द्वारा किया गया| उल्लेखनीय है कि उम्मीद परामर्श केंद्र जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मोबियस फाउंडेशन तथा पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के सहयोग से स्थापित किये जायेंगे|
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर संजय कुमार , मुख्य चिकित्साधिकारी, बहराइच द्वारा की गयी| श्री राम बूझ ,सलाहकार,मोबिउस फाउंडेशन विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डॉoसंजय कुमार मुख्य चिकित्साधिकारी, बहराइच  ने परिवार नियोजन में युवाओं,पुरुषों एवं नवदम्पत्तियों की भागीदारी हेतु प्रोत्साहित करते हुए इनके महत्वपूर्ण भूमिका को सम्बोधित किया।
इस अवसर पर श्री बिजित रॉय प्रोग्राम लीड, पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया द्वारा अवगत कराया गया कि उम्मीद परियोजना के अंतर्गत मोबियस फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से प्रदेश के सात जनपदों में उम्मीद परामर्श केन्द्रों की स्थापना, नवीन प्रचार प्रसार सामग्री विकसित किया जाना,हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्रों हेतु एफपी किट दिया जाना तथा फ्रंट लाइन कार्यकर्ताओं की ट्रेनिंग करवाना शामिल हैं| परियोजना का प्रमुख उद्देश्य स्वास्थ्य विभाग के साथ कार्य करते हुए परिवार कल्याण के क्षेत्र में गुणवत्तापरक सेवाओं में वृद्धि एवं विस्तार किया जाना है|

मोबिअस फाउंडेशन के सलाहकार श्री राम बूझ ने बताया कि आज पर्यावरण में तेजी से बदलाव आ रहा है और संसाधन भी सीमित हो रहे है, इसका उपयोग सही एवं पूर्ण होना आवश्यक है, इसमें संतुलन बनाये रखने के लिए परिवार नियोजन जैसे कार्यक्रमों की मुख्य भूमिका है।
सी एच सी अधीक्षक  डॉ0कुंवर रीतेश बहादुर द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में परिवार नियोजन सेवाओं के प्रबंधन हेतु किये गए प्रयासों पर प्रकाश डाला गया|
जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री सरजू खान द्वारा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के लिए परिवार नियोजन का महत्त्व के विषय में अपने विचारों से अवगत कराया गया| डी सी पी एम बहराइच मोहम्मद राशिद द्वारा समुदाय स्तरीय सेवाप्रदाताओ तथा प्रधानों की भूमिका परिवार नियोजन कार्यक्रम की सफलता के लिए महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में बताया।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉo संजय कुमार  द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उम्मीद परामर्श केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया गया| इसके साथ ही सभी अतिथियों द्वारा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को दिए जाने वाले परिवार नियोजन परामर्श पुस्तिका, नवीन प्रचार प्रसार सामग्री का विमोचन किया गया|
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नवदम्पत्तियों को शगुन किट का वितरण किया गया,साथ की परिवार नियोजन में सराहनीय कार्य करने के लिए सेवाप्रदाताओं एवं लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
इस सम्मेलन में विभिन्न विभागों के स्टाल के साथ साथ पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इण्डिया द्वारा परिवार नियोजन व् किशोर स्वास्थ्य के साथ खेलो और जीतो स्टाल के माध्यम से स्वास्थ्य जाँच और जानकारियाँ दी गयी और विजेताओं को उनको उपहार भी दिए गए|
कार्यक्रम में पॉपुलेशन फाउंडेशन से श्री अभिषेक पाठक, श्री बलबीर सिंह की उपस्थिति रही।

Leave a Comment