उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर के
खुटार। नगर स्थित डाकघर पर आधार कार्ड बनवाने आए ग्रामीणों ने डाक घर के कर्मचारियों पर आधार कार्ड बनाने के नाम पर सुविधा शुल्क मांगने का आरोप लगाया है। आरोप यह भी है कि शुल्क देने से मना करने पर कर्मचारियों ने धक्का देकर भगा दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने खंड विकास अधिकारी से इसकी शिकायत की खंड विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे।
बुधवार दोपहर क्षेत्र के गांव नवाजपुर निवासी अंकुर शुक्ला,सुखचैनपुर निवासी अनिल, पिपरिया बिरसिंहपुर निवासी नन्हें, आदि ग्रामीण खुटार के डाकघर आधार कार्ड बनवाने के लिए पहुंचे आरोप है कि तभी डाकघर में तैनात कर्मचारियों ने सुविधा शुल्क की मांग की और सुविधा शुल्क न देने पर उन्हें वहां से भगा दिया गया जिसके बाद ग्रामीण विकास खंड परिसर पहुंचे और खंड विकास अधिकारी से शिकायत की सूचना पर पहुंचे खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र मिश्रा ने कर्मचारियो की फटकार भी लगाई।
जिला ब्यूरो चीफ बैभव सिंह इंडियन टीवी न्यूज शाहजहांपुर