
*आरटीओ कार्यालय पर जिला प्रशासन की छापेमारी – दलालों में मचा हड़कंप…*
सहारनपुर से खबर
सहारनपुर : आरटीओ कार्यलय एक बार फिर चर्चाओं में है क्योंकि यहा बिना एजेंट (दलाल) के कुछ भी कार्य कराना बड़ी टेढ़ी खीर हैं – कुछ ऐसे ही शिकायतों के बाद आज आरटीओ ऑफिस में एडीएम ओर एसडीएम संयुक्त टीम द्वारा टीम बनाकर छापे मारी करने से हड़कंप मच गया – कार्यालय का गेट बंद कर कर प्राइवेट कर्मचारी बहार निकल दिये गये है और जांच की जा रही है- बताया जा रहा हैं की एक बार फिर छापेमारी से पूर्व ही अधितर दलाल ऑफिस और आसपास से गायब हो गए थे सूत्रों के अनुसार छापेमारी के बाद थाना जनकपुरी पुलिस को मौके पर बुलवाया गया तीन लोगों को पुलिस आरटीओ ऑफिस से उठाकर ले गई है किन लोगों को पुलिस द्वारा उठाया गया अभी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है वही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि छापेमारी की सूचना पहले ही विभाग में पहुंच गई थी
फिलहाल आरटीओ ऑफिस के बाहर जितने भी दलाल या मारुति वैन लगाकर कार्य करने वाले दलाल सभी फरार हो चुके हैं आरटीओ ऑफिस के बाहर सन्नाटा पसरा हुआ है रिपोर्ट रमेश सैनी सारण