
आगरा देहात ब्रेकिंग: पैंगोरिया प्रोविजनल स्टोर की दबंगई आई सामने
कवरेज करने गए पत्रकार से दबंग दुकानदार ने की बदसुलूकी
दबंग दुकानदार ने पत्रकार से मोबाइल छीन कर फेंका पैंगोरिया प्रोविजनल स्टोर ने ग्राहक से की धोखाधड़ी
ग्राहक को दिया फफूंदी दार मक्खन पता चलने पर हुआ बवाल
मक्खन खाने से 8 वर्षीय बच्ची की बिगड़ी तबीयत कवरेज करने पहुंचे पत्रकार से दबंग दुकानदार की बदसलूकी मोबाइल छीन कर सड़क पर फेंका घटना थाना फतेहाबाद क्षेत्र के पैंगोरिया प्रोविजनल स्टोर की है। मोदी सरकार व योगी सरकार के सख्त आदेशों के बावजूद भी पत्रकारों पर नहीं थम रहे अत्याचार
अब देखने वाली बात यह होगी के पत्रकार से बदसलूकी करने वाले दबंग दुकानदार के खिलाफ पुलिस क्या कार्रवाई करती है और कब तक पत्रकारों पर यूं ही अत्याचार होते रहेंगे और सरकार के आदेशों की अवहेलना होती रहेगी किया।
वही पूरी घटना का कैमरे में वीडियो किया पत्रकार ने केद
राजेश वर्मा की रिपोर्ट इंडियन न्यूज़ फतेहाबाद आगरा