जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा हाजी रफत साहब का इंतकाल हो जाने पर गहरा दुःख व्यक्त

जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा हाजी रफत साहब का इंतकाल हो जाने पर गहरा दुःख व्यक्त मनोहरपुर:- जयपुर शहर की मशहूर और मारूफ शख्सियत हाजी रफत साहब का इंतकाल हो जाने पर हजरत बाबा बुरहानुद्दीन चिश्ती रहमतुल्ला अलेह दरगाह शरीफ ताला के खिदमतगार हाजी शकूर शेख सरपंच आमिर खान शेख पूर्व सरपंच अनु खान शेख, सूफी संत सेवा समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूफी निजामुद्दीन कादरी, हजरत मस्तान बाबा उर्स कमेटी के अध्यक्ष अब्दुल हफीज खान सारवान, महामंत्री मुन्ना मणियार, हजरत कुतुब शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह चंदवाजी दरगाह के खिदमतगार उसमान खान, हजरत जंगू खान लोहानी वेलफ़ेयर सोसायटी के अध्यक्ष ए एच पठान, बुजुर्गानेद्दीन के खिदमतगार मोहसिन खान, आरिफ खान, आबीद खान, रफीक मणीयार, मोहीन खान, बुन्दू लुहार, अनवर लुहार आदि ने गहरा दुःख व्यक्त किया हैं!

Leave a Comment