*किसानों की सिंचाई पानी की* *समस्या को लेकर* मुख्यमंत्री को करवाया अवगत
आज इंदिरा गांधी नहर परियोजना प्रथम चरण सिंचाई पानी की समस्याओं को लेकर अनूपगढ़ घड़साना व रावला से किसान प्रतिनिधि व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीयों का प्रतिनिधिमंडल जयपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सचिव माननीय श्री कुलदीप इंदौरा जी से मिले जिस पर माननीय कुलदीप इंदौरा जी ने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी से दूरभाष पर वार्ता कर सिंचाई पानी की समस्या से अवगत करवाया माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने सिंचाई मंत्री श्री उदयलाल आंजना व प्रमुख शासन जल संसाधन सचिव डॉ पृथ्वीराज को सिंचाई पानी की समस्या हल करने के लिए निर्देशित किया व साथ में *अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव श्री कुलदीप इंदौरा* के नेतृत्व में * सिंचाई मंत्री श्री उदयलाल आंजना जी पूर्व सांसद श्री रामेश्वर डूडी जी से सिंचाई पानी की समस्या को लेकर मुलाकात की गई व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री सचिन पायलट जी गंगानगर प्रभारी मंत्री श्री बी डी कल्ला साहब को दूरभाष पर सिंचाई पानी के बारे में चार मे से एक समुह मे पानी चलाने से इलाक़े मे रबी की फसल की बिजाई नही होगी यदि चार में से दो समुह में पानी दिया जाकर बिजाई करवा दी जाए । किसानों को फायदा होगा सिंचाई मंत्री जी ने जल संसाधन प्रमुख शासन सचिव से बात कर जल्दी से इस समस्या के निराकरण के लिए कहा जिस पर सिचाई सचिव ने सिंचाई अधिकारी से फीडबैक लेकर समस्या से समाधान का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधिमंडल में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष भजनलाल कामरा, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शैलेंद्र मल्ली , रामकुमार धत्तरवाल,अमित कोचर, श्रवण पुनियां, सरपंच गंगाविशन पूनिया सरपंच अशोक लीलड़, जिला कांग्रेस कमेटी सचिव हेतराम सिंगाठीया,, प्रकाश सिंह जोसन ,जलंधर सिंह तूर , साहिल कामरा , जल उपभोक्ता संगम के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र पाल बराड़, पूर्व सरपंच श्री विजेंद्र भाम्भू,कांग्रेस महिला नेत्री रामदेवी बावरी , ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता दीपक सोनी,, युवा नेता श्री आरिफ खान,गुरतेज सिंह संधू , सुभाष भादू, , सुरेंदर नेहरा, राजपाल धारणी , संजय पूनिया, उग्रसेन चौधरी ,विनोद छिंपा ,कुलदीप पेंटर, रमेश कुमार आदि मौजूद हुए।