जयपुर से ब्यूरो चीफ पूरण मीणा
विश्व_आदिवासी_दिवस पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित राज्य स्तरीय विश्व आदिवासी समारोह में सम्मिलित हुए अधिकारी
जयपुर:- माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने 166.90 करोड़ रूपए के 43 कार्याें का लोकार्पण तथा 89.28 करोड़ रूपए के 185 कार्यों का शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मां बाडी केंद्र व आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण सहित जनजातीय क्षेत्रो में आई. टी.आई, आवासीय विद्यालय, छात्रावास , स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, विद्यालयों में निर्माण, सड़क, सिंचाई व पेयजल योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण के साथ जनजाति भागीदारी योजना, सामुदायिक वनाधिकार विकास योजना तथा व्यक्तिगत एवं सामुदायिक वनाधिकार पत्र देने के लिए तीन माह तक चलने वाले वनाधिकार अभियान का शुभारम्भ किया गया इस दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा जी, ऊर्जा व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला जी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.रघु शर्मा जी, उधोग मंत्री श्री परसादी लाल मीणा जी, वन एव पर्यावरण मंत्री श्री सुखराम विश्नोई जी, उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी जी, युवा एवं खेल मंत्री श्री अशोक चांदना जी, जनजातीय क्षेत्रीय विकास मंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया जी, राज्य मंत्रिपरिषद् के अन्य सदस्य, सांसद, विधायक, जिला प्रमुख, प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव श्री निरंजन आर्य जी व विभिन्न विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, संभागीय आयुक्त, जिला कलक्टर एवं अन्य अधिकारी भी वीसी के माध्यम से जुड़े। हैं