*रोटरी क्लब पद्मिनी द्वारा दुर्गा कॉलोनी की कच्ची बस्ती में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया*
क्लब अध्यक्ष नीरजा कोहली ने बताया की कच्ची बस्ती में रहने वाले लोगों को कोरोना की फर्स्ट और सेकंड डोज लगाई गई है कच्ची बस्ती मैं रहने वाले निम्न वर्ग के लगभग 300 स्त्री एवं पुरुष इस अभियान से लाभांवित हुए। इस अवसर पर क्लब सचिव ऋचा अग्रवाल, पीयूषा न्याति, प्रीति आनंद व नीता मित्तल भी उपस्थित थी।
शाहबाज अहमद