जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के बांगड़ परिसर में स्थित राजकीय यूनानी औषधालय में कार्यरत डॉ. लियाकत अली मंसूरी यूनानी चिकित्सा के माध्यम से वर्षों से लाइलाज मानी जा रही बीमारियों का इलाज कर रहे हैं। वे हर्बल यूनानी उपचार पद्धति द्वारा उन रोगियों का इलाज करते हैं जो अन्य चिकित्सा पद्धतियों से इलाज कराते-कराते थक चुके थे। उनकी विशेषता यह है कि वे बिना किसी साइड इफेक्ट के ब्रेन और न्यूरोलॉजिकल बीमारियां, प्रारंभिक सेरेब्रल एट्रोफी, डायबिटीज, थैलीसीमिया, स्किन कैंसर और लिवर संबंधित बीमारियों का प्रभावी इलाज कर रहे हैं। उनकी चिकित्सा पद्धति की सबसे बड़ी खासियत यह है कि मरीज इन दवाओं के आदी नहीं होते और कुछ ही महीनों में इनसे मुक्त हो जाते हैं। राजस्थान के विभिन्न जिलों से मरीज़ उनके पास आते हैं, साथ ही भारत के अन्य राज्यों से भी लोग यूनानी चिकित्सा का लाभ उठाने के लिए यहां आते हैं।