जयपुर। हवामहल क्षेत्र में संजीव शर्मा बाबा बालमुकुंदाचार्य द्वारा शिया समाज के प्रमुख धार्मिक स्थल इमामबारगाह में जूते पहनकर जबरन प्रवेश करने और वहां मौजूद महिलाओं, बच्चों को धमकाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मुस्लिम समाज का आरोप है कि विधायक ने इमामबारगाह में अनादर करते हुए धार्मिक गुरु के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिससे पूरे मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है।
तेली महापंचायत ने कार्यवाही की मांग की
तेली महापंचायत और मुस्लिम समाज ने इस घटना के खिलाफ कड़ी आपत्ति जताई है और विधायक के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग की है। उनका कहना है कि यह कृत्य न केवल अमानवीय है, बल्कि सनातन परंपरा के खिलाफ भी है। समाज का आरोप है कि बालमुकुंदाचार्य इमामबारगाह की जमीन पर कब्जा करने का षड्यंत्र रच रहे हैं, जबकि उनका दावा निराधार है।
मुख्यमंत्री से कार्यवाही की अपील
मुस्लिम समाज ने मुख्यमंत्री भजन लाल जी से पत्राचार कर विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस विषय को लेकर अब्दुल लतीफ आरको के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल, जिसमें नायब काज़ी सैयद असगर अली, रमजान मंसूरी, शकीलुर्रहमान सहित अन्य लोग शामिल थे, ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात कर इस पर जल्द कार्यवाही करने की अपील की है।
जयपुर से संवाददाता एहसान खान