
*थाना कुतुबशेर प्रभारी संजीव कुमार बिश्नोई के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम को मिली बडी कामयाबी*
*गौ-वध में वांछित चल रहे तीन कुख्यात गौ-तस्कर अवैध देशी तमंचे-कारतूस सहित गिरफ्तार*
*सहारनपुर*
थाना कुतुबशेर प्रभारी संजीव कुमार बिश्नोई के कुशल नेतृत्व वाली पुलिस टीम ने कल देर रात यहां बुढ़ी माई चौक से तीन गौ-तस्करो को देशी तमंचे व कारतूस सहित किया गिरफ्तार करने में एक बडी सफलता हासिल की है।
आपको बता दें,कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अधीक्षक-नगर के सख्त निर्देश पर अपराधियों के विरूद्ध चल रहे धड-पकड अभियान के चलते थाना कुतुबशेर के उप-निरीक्षक राहुल कुमार शर्मा,बलराम सिंह,हेड- कांस्टेबल राजीव भारद्वाज, कांस्टेबल कपिल कुमार तथा अभिषेक कर रात गस्त पर थे,जैसे ही यह पुलिस टीम रात्रि करीब 11,40 पर बुढ़ी माई चौक पर पहुंची तो,यहां खड़े तीन गौ-तस्कर नदीम पुत्र सलीम,तस्लीम पुत्र नदीम तथा कलीम पुत्र मजीद सभी निवासी ढोली-खाल पुलिस टीम को देखते ही भागने लगे, लेकिन पुलिस टीम ने भी हिम्मत नहीं हारी तथा अपने साहस का परिचय देते हुए तीनों गौ-तस्करो को एक देशी तमंचे तथा दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।हम आपको यह भी बता दें,कि यदी आप इन तीनों के अपराधिक इतिहास के बारे में सुनेंगे,तो अपने दांतों तले उंगलियां दबा लेंगे। पुलिस ने सभी का चालान कर जेल भेज दिया है।
इंडियन टीवी न्यूज ब्यूरो चीफ शाह फैसल/क्राईम रिपोर्टर मिनाज