
बारिश से बचाने रिक्शा एवं ठेले वालों को ट्रैफिक थाना प्रभारी ने भेंट किया रेनकोट, रेनकोट पाकर खिला चेहरा,
कटनी। दिन-रात परिवार का भरण पोषण करने के लिए सड़क पर भाग दौड़ करते आपने कई बार ठेले और रिक्शा वालों को देखा होगा। परिवार की जिम्मेदारी ढोते ढोते ये लोग अपना ख्याल भी नहीं रख पाते। सड़क पर दिन रात मशक्कत करने वाले रिक्शा और ठेले वालों को बरसात में बीमारी से बचाने के लिए आज मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए ट्रैफिक थाना प्रभारी राहुल पांडे के द्वारा मिशन चौक, कोतवाली थाना तिराहा सहित प्रमुख चौराहों में रेनकोट का वितरण किया गया।इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रैफिक थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि सड़क पर ठेला रिक्शा चलाने वाले लोगों को बीमारी से बचाने एवं मानव धर्म निभाने के लिए रेन कोट वितरण करने के संबंध में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक द्वारा प्राप्त निर्देशों के आधार पर आज यातायात पुलिस के द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों में वहां से गुजर रहे ठेले एवं रिक्शे चालकों को रेनकोट प्रदान किए गए। आज लगभग दो दर्जन रेनकोट ठेले रिक्शा वालों को वितरित किए गए हैं। आगामी दिनों में अन्य जरूरतमंद रिक्शे एवं ठेले वालों को रेनकोट विभाग के तरफ से प्रदान किए जाएंगे।
खुशी से खिल उठा चेहरा
यातायात थाना प्रभारी एवं स्टाफ के द्वारा जब ठेले एवं रिक्शे वालों को रेनकोट पहनाए तो उनका चेहरा खुशी से खिल उठा। उन्होंने प्रसन्न मुद्रा में रेनकोट पहनते हुए यातायात विभाग के कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।।
राजेश कुमार तिवारी इंडियन टीवी न्यूज़