सतना 16 से 26 अप्रैल तक लॉक, लगाया गया कोरोना कर्फ्यू
सतना 15 अप्रैल। सतना जिले के कोविड-19 के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक लेते हुए सभी की सहमति से, कल शुक्रवार 16 अप्रैल शाम 6 बजे से 26 अप्रैल सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू लगाया गया, जिनमे आवश्यक वस्तुओं की सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक की छूट दी गई है।
सतना जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 के प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल की अध्यक्षता में हूई बैठक, बैठक में सांसद गणेश सिंह,नागौद विधायक नागेन्द्र सिंह,मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी,सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा, कलेक्टर अजय कटेसरिया, पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह,नगर निगम आयुक्त तन्वी हुड्डा,जिला पंचायत सीईओ हरेन्द्र नारायण सहित जन अभियान परिषद की टीम, व्यापारी संगठन, स्वयं सेवी संगठन तथा विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित हैं। बैठक में कोरोना कर्फ्यू एवं कोविड सम्बन्धी अन्य सभी विषयों पर चर्चा की गई लोगो के हित को ध्यान मे रखते हु। कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है जिसमे आवश्यक वस्तुओं की सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे छूट दी गई है।
महेंद्र गौतम ब्यूरो चीफ सतना
