रायपुर:- हरेली पर्व पर माँ बंजारी धाम मूरा में पौधारोपण कर दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश
(सौरभ यादव) तिल्दा-नेवरा :- हरेली के लोक पर्व के मौके पर माँ बंजारी धाम मूरा में पौधारोपण किये गए। इस अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष लकेश्वर कोशले ने कहा कि वृक्ष ही जीवन का आधार हैं र इन्हीं से जीवन के लिए प्राण वायु प्राप्त होती है। वृक्ष प्रकृति का संतुलन बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। पौधरोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष लकेश्वर कोशले , मजदूर ब्लाक खरोरा अध्यक्ष रेशम वर्मा , राधेश्याम साहू मनीष कोशले ,हेमंत साहू ,बरातु यादव ,हरीश चतुर्वेदी ,पप्पू साहू एवं अन्य लोग उपस्थित थे।