
जिला-सिवनी ब्यूरो चीफ
अनिल दिनेशवर
@ आत्म निर्भर भारत अभियान अंतर्गत रिसोर्स पर्सन नियुक्ति करने हेतु आवेदन आमंत्रित, अंतिम तिथि 10 अगस्त
प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (पीएम एफएमई स्कीम) योजना के संशोधित दिशा-निर्देशानुसार जिला स्तर पर लाभार्थियों को हैण्ड होल्डिंग सहायता उपलब्ध कराने के लिये पूर्व में चयनित जिला रिर्सोस पर्सन (फेसिलिटेटर के रूप में) सहित अन्य दो जिला रिसोर्स पर्सन का चयन किया जाना है। रिसोर्स पर्सन हेतु निम्नानुसार योग्यता एवं कार्य निर्धारित है-
जिला रिसोर्स पर्सन हेतु योग्यताएं
खाद्य प्रौद्योगिकी (फूड टेक्नोलॉजी) में डिग्री/डिप्लोमा/कृषि में डिग्री के साथ खाद्य प्रोद्योगिकी तथा डीपीआर बनाने का अनुभव। इसके अतिरिक्त अन्य व्यक्ति जैसे- रिटार्यड शासकीय अधिकारी/बैंक अधिकारी, कंसलटेंसी फर्म इत्यादि जिन्हे खाद्य प्रोद्योगिकी तथा डीपीआर बनाने का अनुभव हो वो भी आवेदन करने के पात्र होंगे।
रिसोर्स पर्सन के कार्य
रिसोर्स पर्सन एकल उद्योगों एवं समूहों को डीपीआर तैयार करने, बैंक ऋण लेने, FSSI के खाद्य मानकों, उद्योग आधार, जीएसटी आदि सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लाईसेंस प्राप्त करने में सहायता जैसी हैंड-होल्डिंग सेवाएं प्रदान करेंगे।कार्यालय सहायक संचालक उद्यान में नियमित रूप से उपस्थित होकर योजना का कार्य संपादन करेंगे एवं योजना की प्रगति से कार्यालय को अवगत करायेंगे ।
जिला रिसोर्स पर्सन को किसी नियमित नियुक्ति के रूप में न रखा जाकर फेसिलिटेटर के रूप मे रखा जाना है एवं योजना के दिशा-निर्देशानुसार प्रकरण आधारित भुगतान किया जाना है। प्रत्येक लाभार्थी को उपलब्ध कराई गई सहायता के आधार पर रिर्सोस पर्सन का भुगतान 20,000 रूपये प्रति स्वीकृत प्रकरण के आधार पर किया जाएगा। 50 प्रतिशत राशि का भुगतान बैंक ऋण की स्वीकृति के पश्चात किया जाएगा और शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान उद्योग को जीएसटी एवं उद्योग आधार पंजीकरण प्राप्त होने तथा एफएसएसएआई मानकों के अनुपालन, परियोजना के इम्प्लीमैंटेशन तथा ट्रेनिंग प्रदान करने के पश्चात किया जाएगा।आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त 2022 है। आवेदन मय दस्तावेज कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला सिवनी में सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक ऑफ लाईन स्वीकार किये जावेंगे। आवेदक आवेदन के साथ आवश्यक अर्हता से संबंधित समस्त दस्तावेज अनिवार्य रूप से संलग्न करें, बिना आवश्यक दस्तावेज के आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा।अधिक जानकारी हेतु कार्यालय सहायक संचालक उद्यान जिला-सिवनी से कार्यालयीन समय पर संपर्क किया जा सकता है।