संभाग ब्यूरो – लूनेस्वर पुरी
यह मामला है कटनी जिले के तहसील – ढीमर खेड़ा ग्राम पंचायत शुक्ल पिपरिया के खसरा नंबर 2,और 4हे जिसके भू स्वामी , डोरीलाल ,सरोज बाई, रमेश , राहुल, वर्षा, निशा पिता रमेश बर्मन बरही ढीमर खेड़ा
विद्या बाई, विनोद,ममता,संगीता,नेमचंद,सरस्वती,।
इनकी जमीन पर भु माफियाँ प्रीतम पटेल एवं दीपचंद बर्मन ने अपनी तानाशाही एवं राजनीति एवम शाशन,प्रशासन की मदद से जमीन पर कब्ज़ा कर अवैध रूप से रेत खननकर रहे है ।
जिससे भु स्वामी की जमीन कम से कम 15से20 फ़ीट की गहराई कर दी गई हे।
इस उत्खनन की खबर वेबन्यूज़ के माध्यम से पहले भी दिखाई गई ,लेकिन रेत माफियाँ की तानाशाही ,एवं राजनितिक पकड़ होने के कारण शासन ,प्रशासन पर कोई फर्क नही पड़ रहा हे।
जिसका शिकार गरीब भुस्वामी को भुगतना पर रहा है, जिसकी उपजाऊ जमीन को खादान बना दिये
भुस्वामी द्वारा रोक ने पर उन्हे उल्टा धमकाया जाता हे।
जिसकी शिकायत जिला कलेक्टर ,पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी , अनु विभाग अधिकारी ढीमरखेड़ा ,एवं थाना प्रभारी उमरिया पान मे शिकायत की गई हे ।
इस मामले को संज्ञान लेते हुए अनु विभाग अधिकारी द्वारा जांच की जा रही