सोनभद्र समाचार ब्यूरोचीफ नन्दगोपाल पाण्डेय
प्रचार के अंतिम दिन में लोगों से एनडीए उम्मीदवारों को जिताने की मुख्यमंत्री ने किया अपील l
दुद्धी से विंधमगंज तक एमपी के मुख्यमंत्री ने किया रोड शो l
दुद्धी, सोनभद्र। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का उड़नखटोला वृहस्पतिवार की दोपहर ढाई बजे राजकीय महाविद्यालय में निर्मित हेलीपैड पर लैंड किया। मौके पर मौजूद विधानसभा प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड़ भाजपा पदाधिकारियों के साथ गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया और उन्हें रिसीव कर उन्हें दुद्धि के रामलीला मैदान मे ले आये, जहाँ सायप्रो बाइक सवार रोड शो में सम्मिलित होने हेतु इंतजार में बेसब्री से खड़े थे,मुख्यमंत्री मोहन यादव का काफिला सैकड़ो कार्यकर्ताओं की बाइक व चार पहिया वाहनों के साथ ढोल नगाड़ों के बीच दुद्धि नगर के बीच से गुजरा। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सड़क के दोनों तरफ तपती धूप में खड़े लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन करते हुए मुख्य बाजार होते हुए महुली, विंधमगंज तक क्षेत्र की जनता से
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने एनडीए उम्मीदवार लोकसभा रॉबर्ट्सगंज सांसद प्रत्याशी रिंकी कोल व दुद्धी विधानसभा उप चुनाव के विधायक प्रत्याशी श्रवण सिंह गोंड़ के समर्थन में रोड शो किया एवं दोनों प्रत्याशियों के लिए वोट मांगा,चुनाव प्रचार के अंतिम दिन एनडीए पक्ष में जनता को रुझाया ,और लोगों से कहा कि भगवान श्री कृष्णा का अब मथुरा मे मंदिर बनवाना है, तो मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना हैl काशी,अयोध्या के बाद अब मथुरा की बारी हैl