भीषण गर्मी के चलते चौराहे में खड़ी बाइक पर लगी आग, बाइक हुई जलकर खाक

बांदा से संवाददाता- विनय सिंह की रिपोर्ट

देखते ही देखते बाइक बनी आग का गोला किसी को आग बुझाने की नहीं पड़ी हिम्मत देखते ही देखते मोटरसाइकिल हो गई खाक।
मामला बबेरू थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहे शिव अद्भुत मंदिर के पास का है जहां पर आज दोपहर अरुण कुमार त्रिपाठी अपनी बाइक पल्सर पर चढ़कर बांदा से बबेरू आ रहा था तभी मेंन चौराहा बबेरू में मोटरसाइकिल खड़ी कर पानी पीने के लिए एक बोतल पानी दुकान से लेने चला गया इसी वक्त अचानक खड़ी मोटरसाइकिल में आग लग गई और आग की लपटों को देखने के लिए जनता तमाशबीन खड़ी देखती रही मोटरसाइकिल पर लगी आग को बुझाने के लिए किसी की हिम्मत नहीं पड़ी और देखते ही देखते मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गई।

Leave a Comment