???? कलेक्टर ने दवा दुकानों का किया निरीक्षण
???? अनियमितताएं पाये जाने पर एक दुकान करायी सील
रीवा कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी तथा अपर कलेक्टर श्रीमती इला तिवारी ने संजय गांधी हास्पिटल के सामने की कई मेडिकल दुकानों का निरीक्षण किया। इन दुकानों द्वारा बिक्री में अनियमितताओं की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। कलेक्टर ने गुणवत्ताहीन दवा देने, ग्राहक को बिल न देने, कोरोना उपचार से संबंधित दवाओं तथा उपकरणों की रेट सूची प्रदर्शित न करने एवं अन्य अनियमितताएं पाये जाने पर संध्या मेडिकल स्टोर को सील करने के आदेश दिये। मौके पर उपस्थित राजस्व अधिकारियों ने तत्काल दुकान को सील करने की कार्यवाही की!
रीवा से ज्ञानेंद्र कुमार शर्मा
ब्यूरो चीफ
