प्रशांत सिंह सिसोदिया ब्यूरो चीफ जिला डिंडोरी मध्य प्रदेश।।।।।। कोरोना कर्फ्यू की अनदेखी के चलते बजाग में बढ़ रहे कोरोना मरीज,,,,,,,,,,,
बजाग में खुल रहा है पूरा बाजार
डिंडोरी, ,,,,जिले में कोरोना महामारी के बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा सभी विकासखंड मुख्यालयों में कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया है किन्तु कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के और रोज आ रही मौतों की ख़बरों के बाद में व्यवसाई कर्फ्यू और कोविड गाइड लाइन का पालन नहीं कर रहे है वहीं स्थानीय प्रशासन और पुलिस व्यवस्था भी जिले में लागू धारा 144 की हो रही अनदेखी पर मौन बना बैठा है।
पिछले दिनों में बजाग क्षेत्र में संक्रमित व्यक्ति बड़ी संख्या में मिले है जिसके पीछे कहीं न कहीं लोगों द्वारा बरती जा रही लापरवाही भी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बजाग विकासखंड मुख्यालय में सुबह से सामान्य दिनों की तरह पूरी तरह बाजार जैसी भीड़ लग रही है। मिठाई, चाय नाश्ता, कपड़े साड़ी, नाई से लेकर सभी तरह की दुकानें सड़क के किनारे लग रही है। कोबिड गाइड लाइन के निर्देशों, शोसल डिस्टेंस और बाजार में मास्क लगाना तो सिर्फ पुलिस से बचाव के लिए ही उपयोग करते दिखाई दे रहे है लोग। दुकानदारों और ग्राहकों को कोरोना को लेकर कोई परवाह ही नहीं दिखाई दे रही है जबकि बजाग विकासखंड की स्थितियां आंकड़ों के लिहाज से खतरनाक स्थिति की ओर बढ़ रहा है। विशेष बात यह है कि यहां जिम्मेदार प्रशासनिक अमला भी इन स्थितियों की अनदेखी कर रहा है और गाइड लाइन के खिलाफ बने इस माहौल में भी किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से बाजार का माहौल और अवावस्थाए और भी बढ़ती जा रही है।
