पत्रकार कल्याण परिषद बहरोल इकाई द्वारा थाना प्रांगण में वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसमें अलग अलग प्रजाति के फलदार एवं छाया दार लगभग 25 वृक्षों के पौधों को लगया गया इस कार्यक्रम में बहरोल थाना प्रभारी क्रपाल मार्को के मुख्य आतिथ्य में उन्होंने कहा हर व्यक्ति को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाना चाहिए जिससे हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके एवं ब्लाक इकाई अध्यक्ष देवेंद्र सिंह लोधी के साथ साथ सम्यक जैन विनोद तिवारी सेसई साजी लोकेन्द्र रावत पिड़रुआ नितिन सिंह नीमोन बृजेश सिंह लोधी भा जा पा मंडल अध्यक्ष देवपाल सिंह लोधी विजय सिंह राजपूत डां हीरेश राज सुनील जैन मगरधा सचिव रुपनारायन चौबे सरपंच राजमहेन्द्र सिंह धर्मराज सिंह रिहाना खान एवं समस्त थाना स्टाफ बहरोल एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे ।
लोकेंद्र रावत की रिपोर्ट