कठूमर कस्बे में कोविड-19की पालना के लिए डीएसपी अमित सिंह के नेतृत्व में मय पुलिस जाप्ते के फ्लैग मार्च किया गया।
जयपुर से ब्यूरो चीफ:- पूरण मीना
कठूमर:- कठूमर थाना प्रभारी कमल सिंह ने बताया कि शनिवार की शाम को कस्बे में लक्ष्मणगढ़ पुलिस उपाधीक्षक अमित सिंह के नेतृत्व में विश्वव्यापी कोराना संक्रमण की रोकथाम के लिए कठूमर थाने के समस्त पुलिस कर्मियों सहित
पुलिस थाने से लक्ष्मणगढ़ बस स्टैंड, अरावली चौराहा, अहिंसा सर्किल, एसडीएम कार्यालय के सामने से होते हुए मुख्य मार्गो से पैदल फ्लैग मार्च किया गया। साथ ही पुलिस वाहनों में लगे लाउडस्पीकरों से कोविड-19 की पालना, वीक एंड कर्फ्यू तथा जन अनुशासन पखवाड़े में बगैर कार्य के घर से बाहर न निकलने एवं आवश्यक कार्य हेतु घर से बाहर निकलते समय मास्क लगाकर सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करने के निर्देश दिए जा रहे थे। साथ ही पालना नहीं करने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही करने की चेतावनी भी दी जा रही थी।